दरभंगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय, रविशंकर कुमार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने संयुक्त रूप से क्लेम केस के निष्पादन के लिए दावा वाद से जुड़े अधिवक्ताओं एवं अधिकारियों के साथ बैठक किये। बैठक में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटारे के लिए चयनित दावा वादों के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया। विशेष न्यायाधीश श्री कुमार ने कहा दावा वादों के निपटारे के लिए खासकर बीमा कंपनियों एवं उनके अधिवक्ताओं का सहयोग जरूरी है। उन्होंने सभी से सफल प्रयास करने को कहा सचिव ने अधिक से अधिक मुकदमों के निपटारे के लिए पक्षकारों के साथ प्रिए-काउंसलिंग करने की बात कही। अधिवक्तागण रविशंकर प्रसाद, ध्रुव कुमार ठाकुर, चंद्रधर मल्लिक,शिशिर कुमार दास,जवाहर कुमार झा, हरिवंश कुमार कर्ण,सोहन कुमार सिन्हा, सुरेंद्र कुमार, मो. मकसूद, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के मुकुल रंजन आदि मौजूद थे।