दरभंगा। दरभंगा जिला फुटपाथ बिक्रेता मजदूर संघ के बैनर तले दरभंगा जिला फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष, कारी गामी की अध्यक्षता में हुई इस कैंडल मार्च मे कई फुटपाथ की दुकानदारों ने कैण्डल इस मार्च भाग लिया। कार्यकारी जिलाध्यक्ष कारी गामी ने बताया इस कैण्डल मार्च मे पीड़ित महिलाएं एवं पुरुष दोनों दुकानदारों ने अपने हक अधिकार के लिए कैंडल मार्च के माध्यम से अपनी मांगों को बिहार सरकार और जिला प्रशासन के समक्ष रखा। दरभंगा हॉस्पिटल रोड से कर्पूरी चौक तक फुटपाथ दुकानदारों ने निकाला प्रतिवाद मार्च सह कैण्डल मार्च किया। अपनी आवाज बुलंद शहर में अलोकतान्त्रिक व गैर कानूने ढेंग से दबंगता पूर्वक अतिक्रमण के नाम पर तबाह करने, रोजी छोटी छीनने के खिलाफ डीएमसीएच से कर्पूरी चौक तक प्रतिवाद सह कैंडिल मार्च निकालकर आक्रोश व्यक्त किया। आयोजित कैण्डल मार्च कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के मुख्य संरक्षक, आर के दत्ता ने किया। आक्रोशित दुकानदार बिना वैकल्पिक व्यवस्था,बिना वेण्डिंग जोन,अधिनियम का पालन किए अलोकतांत्रिक एवं गैर कानूनी ढंग से अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने,तंग-तबाह करने की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। मार्च में शामिल आक्रोशित लोगों ने इसके जिम्मेवार बिहार सरकार के गृहमंत्री,सम्राट चौधरी से इस्तीफा की मांग किया। इस अवसर पर जिला सचिव महेश साह,शिवनाथ पंजियार जितेन्द्र कुमार,सूरज सहनी,मो निजाम,पप्पू खाँ,बच्च कुमार,पानो देवी,बेबी देवी, दिलीप लाल दास,संतोष कुमार सिन्हा,विजय सक्सेना सहित बड़ी संख्या में विस्थापित दुकानदार शामिल रहे।
