सहारनपुर के गागलहेड़ी थाना प्रभारी प्रवेश शर्मा से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवती को बार-बार कमरे पर बुलाने, रात में रुकने और काले शीशे वाली गाड़ी भेजने की बातें सुनाई दे रही हैं. दावा किया जा रहा है कि कॉल करनेवाले व्यक्ति की आवाज थाना प्रभारी प्रवेश शर्मा की है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना प्रभारी का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है. इसे छवि धूमिल करने के इरादे से AI की मदद से तैयार किया गया है.
