दरभंगा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, कादिराबाद,परिसर मे कैप्टन प्रमोद चौधरी सदस्य मर्चेंर्ट नेवी एवं एंग्लो इस्टर्न कंपनी के द्वारा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कैप्टन प्रमोद एवं विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन टी ए खान, निदेशक, शोएब अहमद खान एवं उप-प्रधानाचार्य अली अन्दलिब के द्वारा अतिथि का स्वागत मिथिलांचल के परंपरा अनुसार पाग,चादर, गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह से किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा नौवीं से कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कैप्टन प्रमोद चौधरी ने बच्चों का पथ प्रशस्त करते हुए इंडियन नेवी में कैरियर स्कोप पर विशेष चर्चा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होना चाहिए। सपना पूरा करने के लिए सपना देखना जरुरी है। अंत में उन्होंने कहा जिसके इरादे बुलंद होते हैं उन्हीं को मंजिल मिलती है। इसलिए अपनी मंजिल को पाने के लिए अपना इरादा बुलंद रखिए। कैप्टन प्रमोद चौधरी के मार्गदर्शन से सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण प्रभावित दिखे। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं कैप्टन प्रमोद के इस प्रयास को सराहा गया। कार्यक्रम का समापन उप-प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।