Muzaffarpur

मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता के पीछे पड़ी पुलिस, प्रभारी मंत्री की क्यों नहीं सुन रही है

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर जिले में भाजपा नेता के ट्रक पर पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई ने सत्ताधारी दल के भीतर ही खलबली मचा दी है। मोरना क्षेत्र के भाजपा नेता जोगेन्द्र वर्मा ने आरोप लगाया है कि पुलिस जानबूझकर उनके ट्रक को निशाना बना रही है और प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर के हस्तक्षेप के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई जारी है।उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को अपने खिलाफ एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश बताया है।

पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर आरोप

भाजपा नेता जोगेन्द्र वर्मा ने विस्तार से बताया कि किस तरह पुलिस उनके ट्रक के पीछे पड़ी हुई है:1:पहली कार्रवाई: भोपा थाना क्षेत्र में उनके ट्रक को अनावश्यक रूप से सीज कर दिया गया, जबकि ट्रक के सभी कागजात मौजूद थे।

2:मंत्री की अनदेखी: वर्मा ने इस मामले में सीधे मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर से बात की। मंत्री के हस्तक्षेप के बाद ट्रक को भोपा थाने से बड़ी मुश्किल से रिलीव (छोड़ा) कराया गया।

3:दोबारा निशाना: भोपा से ट्रक को छोड़े जाने के महज दो घंटे के भीतर ही ककरौली क्षेत्र में ट्रक पर फिर से कार्रवाई कर दी गई। वर्मा का आरोप है कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेशों के विरुद्ध है और सिर्फ उन्हें परेशान करने की नीयत से की जा रही है।

क्या है साजिश?जोगेन्द्र वर्मा का कहना है कि यह बार-बार की जा रही कार्रवाई कोई संयोग नहीं, बल्कि उन्हें राजनीतिक और व्यावसायिक रूप से नुकसान पहुँचाने के लिए रची गई ‘बड़ी साजिश’ का हिस्सा है। उन्होंने सवाल उठाया है कि जब प्रभारी मंत्री के कहने पर ट्रक को छोड़ा गया, तो कुछ ही घंटों में दोबारा कार्रवाई क्यों की गई?उन्होंने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि इस साजिश की गहराई से जांच की जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए, जो सत्ता पक्ष के नेता की भी नहीं सुन रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *