अन्य

बिना पूर्व सूचना के अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों को जबरन विस्थापित कर रोजी-रोटी छीनने की प्रशासनिक कार्यवाही पर अविलम्ब रोक लगाई जाए : फुटपाथ दुकानदार बिक्रेता संघ

जिला प्रशासन व दरभंगा नगर निगम के द्वारा शहर मे बिभिन्न जगहो पर सड़क किनारे फुटपाथ दुकानदारो पर वैकल्पिक व्यवस्था,बिना टाउन वेंडिंग कमिटी की अनुशंसा,बिना टीवीसी की बैठक बुलाए की गई कार्यवाही गलत : आर के दत्ता

दरभंगा। मंगलवार को शहर मे बिभिन्न जगहो पर जिला प्रशासन व दरभंगा नगर निगम के द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुए सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले दुकानदारो पर अचानक से कार्यवाही करते हुए बिना वैकल्पिक व्यवस्था,बिना टाउन वेंडिंग कमिटी की अनुशंसा के,बिना टी वी सी की बैठक बुलाए। बिना पूर्व सूचना के अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों को जबरन विस्थापित कर रोजी-रोटी छीनने की प्रशासनिक कार्यवाही पर अविलम्ब रोक लगाई जाए। इस संबंध मे प्रेस रिलीज जारी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष,हम श्रमिक प्रकोष्ठ, अखिल भारतीय फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ के संरक्षक, आर के दत्ता बताया। उन्होंने कहा इस संबंध मे आज हमने दरभंगा के जिलाधिकारी, कौशल कुमार को बिना वेण्डिंग जोन अधिनियम का पालन किए ठंड के मौसम में अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों को विस्थापित करने की कार्यवाही पर रोक लगाने को लेकर एक ज्ञापन दिया गया है। दरभंगा में व्यवस्था, बिना वेण्डिग जोन अधिनियम का पालन किए बिना टाउन वेण्डिंग कमिटी की बैठक उपरोक्त विषयक संदर्भ में साग्रह पूर्वक कहना है विगत चार दिनों से प्रशासनिक स्तर पर बुलाये बुलडोजर के सहारे दबंगता पूर्वक उजाड़कर विस्थापित किया जा रहा है। इस कारण हजारो के हित में केन्द्र राज्य सरकार द्वारा वेण्डिंग जोन अधिनियम लागू है जिसके आलोक में नगर निगम में फुटपाथ परिवारों के समक्ष बेरोजगारी व भूखमरी की समस्या उप्तन्न हो रही है। दिए गए आवेदन मे कहा की फुटपाथ दुकानदारों के लिए विधिवत 2014 से टाउन वेण्डिंग कमिटी गठित है। आग्रह करते हुए उन्होंने कहा की टाउन वेण्डिंग कमिटी की नियमित बैठक नहीं होती है और न ही कमिटी द्वारा पूर्व में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों का क्रियान्वयन नहीं हुई है। अत ज्ञात हो के टाऊन वेण्डिग जोन अर्थ में लिए पालन किए बिना एवं वैकल्पिक व्यवस्था विधिवत् किए बिना फुटपाथ दुकानदारों को तंग-तबाह करना यथोचित नहीं है। पूर्व में जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा संघ एवं पेण्डिंग कमिटी सदस्यों के साथ समझौता वार्ता के आलोक मे सड़क से तीन फीट हटकर फुटपाथ पर रोजी रोटी चलाने वालों को तंग तबाह नहीं करने का आश्वासन मिला था। उन्होंने बताया के टाउन वेण्डिंग कमिटी के द्वारा दरभंगा शहर में दर्जनो जगह जनहित में वेण्डिंग जोन मार्केट बनाकर फुटपाथ दुकानदारों को आवंटित करने का निर्णय लिया गया था। इस निर्णय के आलोक मे मात्र एक जगह शास्त्री चौक के पास वेण्डिंग जोन मार्केट का निर्माण हुआ था। जिसे वर्तमान मे तोड़ दिया गया है। अतः आग्रह है निवेदन है उपरोक्त तथ्यों पर ध्यानाकर्षित करते हुए अतिक्रमण के नाम पर तंग तबाह करने की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए टाउन वेण्डिंग कमिटी की बैठक अविलम्ब नियमितः आयोजित कराने की पहल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *