
दरभंगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) नितेश कुमार एवं सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि नशा मुक्ति दिवस (26 नवम्बर) पर 25 नवम्बर 2025 को +2 बी.के.डी (जिला स्कूल) में निबंध-लेखन, वाद-विवाद एवं चित्रकला का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा वाद-विवाद प्रतियोगिता में +2 मारवाड़ी उच्च विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र अभिराज ने प्रथम स्थान, +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रेमजीवर के 11वीं कक्षा की छात्रा संजू कुमारी ने द्वितीय स्थान एवं +2 मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय के नवमी कक्षा का छात्र प्रिंस राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रेमजीवर के दसवीं कक्षा का छात्र आदित्य राज ने प्रथम स्थान, +2उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनहान के दसवीं कक्षा की छात्रा बेबी कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा +2 मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय के नवमी कक्षा का छात्र सूरज साह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा निबंध-लेखन प्रतियोगिता में +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रेमजीवर के 11वीं कक्षा की छात्रा प्रियांशु कुमारी ने प्रथम स्थान, +2 राज उच्च विद्यालय के 12वीं कक्षा का छात्र तेज नारायण कुमार ने द्वितीय स्थान एवं +2 मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय के दसवीं कक्षा का छात्र पार्थ कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सहायक आयुक्त मद्य निषेध ने बताया तीनों विद्या के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 26 नवम्बर (नशा मुक्ति दिवस) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के उपरांत दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में मुख्य अतिथि एवं वरीय पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा।