Amitabh Bachchan On Dharmendra Death: हिंदी सिनेमा के ही-मैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 24 नवंबर को अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और वेंटिलेटर पर थे.उन्हें तबीयत बिगड़ने पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार होने लगा था, जिसके बाद एक्टर को डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन अंत में वह अपनी जिंदगी की जंग हार गए हैं. उनके निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है. देओल परिवार पूरी तरह से टूट गया है. इसी बीच अब अमिताभ बच्चन ने देर रात ढाई बजे इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो कि झकझोर देने वाली है.
50 साल बाद टूटी जय-वीरू की जोड़ी
स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी हिट रही है. 50 साल बाद अब ‘शोले’ के जय-वीरू की जोड़ी टूट गई, जिसके बाद बिग बी को गहरा सदमा पहुंचा है. उनके लिए धर्मेंद्र केवल को-एक्टर ही नहीं थे बल्कि परिवार के जैसे थे. उनका यूं चले जाना बच्चन परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है. इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है.
अमिताभ बच्चन ने लिखी धर्मेंद्र के लिए भावुक पोस्ट :अमिताभ बच्चन ने रात ढाई बजे धर्मेंद्र को खोने का गम शब्दों के साथ बयां किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘एक और वीर हमें छोड़कर चला गया… वह मंच छोड़ गया… अपने पीछे एक असहनीय आवाज के साथ एक सन्नाटा छोड़ गया…धरम जी, महानता के प्रतीक, जो ना केवल अपनी उपस्थिति के लिए बल्कि अपने दिल की विशालता और सरलता के लिए भी जाने जाते थे.’
