स्थानीय

दरभंगा : स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची की तैयारी के क्रम में आयोजित हुआ नामित पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

दरभंगा : समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार की अध्यक्षता में 05–दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची की तैयारी के क्रम में आयोजित नामित पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बैठक में बताया गया कि दावा–आपत्ति दाखिल करने की अवधि 25 नवंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 तक निर्धारित है। इस अवधि में प्राप्त होने वाले सभी दावे एवं आपत्तियों का निष्पादन संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने आवंटित पता पर उपस्थित रहकर करेंगे।
उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेश कुमार ने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त नामित पदाधिकारी निर्धारित अवधि में प्रत्येक कार्य दिवस को कार्यालय अवधि के दौरान अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर दावा–आपत्ति प्राप्त करेंगे।
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची हेतु आवेदन फॉर्म 18 में किया जाएगा।*निर्वाचक सूची की अर्हता तिथि 01.11.2025 है।
आवेदक को—अर्हता तिथि से पहले मामूली तौर पर संबंधित क्षेत्र में निवास करना आवश्यक है।
01.11.2025 की अर्हता तिथि से कम-से-कम 3 वर्ष पूर्व (01.11.2022 के पहले) किसी भारतीय विश्वविद्यालय से स्नातक या उसके समतुल्य योग्यता प्राप्त होना आवश्यक है।
फॉर्म 18 के साथ—स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र/मार्कशीट, जिसकी प्रति डिग्निटी ऑफिसर / नॉटरी पब्लिक द्वारा मूल प्रमाणपत्र से सत्यापित हो,संलग्न करना अनिवार्य है।
बैठक में स्पष्ट कहा गया कि बल्क में किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची के लिए आवेदन फॉर्म 19 में किया जाएगा। इस क्षेत्र के लिए भी निर्वाचक सूची की अर्हता तिथि 01.11.2025 है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नामित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का अक्षरशःपालन सुनिश्चित करें तथा दावा–आपत्ति प्राप्ति एवं निष्पादन की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालित करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *