बेंगलुरु में इंसानियत का खूबसूरत उदाहरण देखने को मिला. टैक्सी ड्राइवर ने टैक्सी में सवार भूखी लड़की के लिए खरीदा सैंडविच. फोन पर बातचीत के दौरान लड़की ने अपनी दोस्त को बताया कि उसने पूरे दिन कुछ नहीं खाया है और अब पता नहीं कब खाना मिलेगा। लंबे सफर से पहले खाली पेट रहने की सोच से ही वो परेशान हो गई और भावुक हो गई। लेकिन, वह समझ नहीं पा रही थी कि अब क्या खाए। यह सुनते ही ड्राइवर ने गाड़ी रोकी, पास की दुकान से सैंडविच खरीदा और लड़की को दिया। उसने कहा, ‘अगर मेरी बहन भूखी होती तो मुझे भी बुरा लगता।’
