राष्ट्रीय

झारखंड : दुमका में दिल दहला देनेवाली वारदात, पति-पत्नी और बेटे-बेटी की बेरहमी से हत्या

डेस्क : झारखंड के दुमका में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है.पति-पत्नी सहित बेटे-बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. चारों के शव घर से कुछ दूरी पर बरामद हुए, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ेत पंचायत के बरदेही गांव में यह घटना मंगलवार सुबह उजागर हुई.

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह चारों के शव मिलने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. परिवार के सभी सदस्यों की हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई, जिसके चलते पुलिस भी इसे गंभीर मामला मानते हुए जांच में जुट गई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और संभावित सुरागों की तलाश में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *