डेस्क :पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ रोधी कार्यबल (एएनटीएफ) ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी तस्करी करने वाले गिरोह का शनिवार को भंडाफोड़ किया और 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने बताया कि हेरोइन की बरामदगी के सिलसिले में कपूरथला जिले के रहने वाले संदीप सिंह उर्फ सीपा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा, “मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत मिली।
