डेस्क : इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बिजनौर की जिलाधिकारी जसजीत कौर के खिलाफ वारंट जारी किया है. जस्टिस मनीष कुमार की सिंगल बेंच ने सीजेएम बिजनौर को अगली तारीख 5 जनवरी 2026 को डीएम जसजीत कौर को पेश करने के लिए कहा है.
मामला बिजनौर के धामपुर निवासी विक्रम सिंह की याचिका से जुड़ा है. विक्रम सिंह धनगर समाज महासंघ के अध्यक्ष हैं. आरोप है कि DM जसजीत कौर ने विक्रम सिंह का जाति प्रमाण पत्र उनके रिटायरमेंट से महज आठ दिन पहले निरस्त कर दिया था. डीएम के इस आदेश को विक्रम सिंह ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चुनौती दी थी.
