ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) और उसका पति सचिन मीणा (Sachin Meena) एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं. इस बार वह अपनी किसी रील या स्टंट की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में हैं.कुछ साल पहले जब सीमा अपने चार बच्चों के साथ पड़ोसी मुल्क भागकर आई थीं तो हर अखबार की हेडलाइन बन गई थीं. इस कपल के बारे में हर कोई छोटी सी छोटी बात जानना चाहता है. इनकी कमाई को लेकर भी लेकर लोग उत्साहित रहते हैं. थोड़े दिन पहले सीमा हैदर एक कमरा बनवा रही थीं. मगर, अब उन्होंने यूट्यूब से इतनी बंपर कमाई कर ली है कि वह सीधा शानदार घर ही बनवाने लगी.अपने नए आशियाने की खुशी सीमा हैदर और सचिन मीणा के चेहरे पर साफ दिख रही है. वो अक्सर वीडियो में अपने नए घर की प्रोग्रेस दिखाते रहते हैं. उनके ब्लॉग से पता चलता रहता है कि कंस्ट्रक्शन का काम किस तरह चल रहा है और कितना तैयार हो चुका है. सीमा हैदर ने एक वीडियो में बताया कि आखिर उन्हें नया घर क्यों ही बनवाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पुराना घर काफी छोटा था और परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक होने की वजह से बहुत दिक्कत होती थी. पांच बच्चों और पति-पत्नी के लिए एक कमरे में गुजारा करना कठिन था.
सीमा हैदर ने कहा कि भगवान, प्रशंसकों और यूट्यूब के आशीर्वाद से उन्होंने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में ही एक नया प्लॉट खरीदा है. इस पर दो मंजिला मकान बना रहे हैं. बेहद प्यार और खूबसूरती के साथ इसे तैयार किया जा रहा है. सीमा और सचिन ने यह तो नहीं बताया कि उन्होंने प्लॉट और इस मकान में कितना पैसा खर्च किया है, लेकिन जाहिर एनसीआर में जमीन खरीदने और मकान बनवाने का खर्च का अंदाजा यहां रहने वाले लोग आसानी से लगा सकते हैं.जाहिर है कि यूट्यूब और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म से सीमा और सचिन की अच्छी कमाई हो रही है. सीमा के भारत आने के बाद से ही सचिन उस किराने की दुकान में नौकरी छोड़ चुका है. पहले वो 8-10 घंटे काम करके गुजारे लायक कमा पाता था. मगर अब एक शानदार घर बनाया जा रहा है.
2023 में आई थी सीमा हैदर:गौरतलब है, सीमा हैदर की मुलाकात ऑनलाइन गेम खेलते खेलते सचिन मीणा से हुई थी. प्यार में ऐसी अंधी हुई कि मई 2023 में नेपाल के रास्ते होते हुए भारत आ गई थी. यहां वो अपने चार बच्चों के साथ आई थी. फिर हिंदुस्तानी बॉयफ्रेंड सचिन मीणा से उसने शादी कर ली. सीमा हैदर को कुछ समय पहले ही बेटी भी हुई है, जो कि सचिन की है.
