अन्य

इग्नू दरभंगा को मिला देश का ‘सर्वश्रेष्ठ रीजनल सेंटर’ का पुरस्कार मिला जिसे इग्नू क्षेत्रीय निदेशक, दरभंगा, डॉ. संतन कुमार राम को दिया गया

दरभंगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा द्वारा 19 नवंबर को इग्नू प्रोग्राम अध्ययन केंद्र 05135, डॉ जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज, लहेरियासराय पर इग्नू का 40 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा को वर्ष 2025 में देशभर के 57 रीजनल सेंटर्स में से ‘सर्वश्रेष्ठ रीजनल सेंटर’ के रूप में चुना गया है। यह सम्मान नई दिल्ली में इग्नू के 40वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रो पीटर स्कॉट, अध्यक्ष कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग, कनाडा एवं कुलपति प्रो उमा काँजीलाल के द्वारा प्रदान किया गया। जानकारी देते हुए क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम ने कहा इग्नू दरभंगा रीजनल सेंटर की स्थापना को 19 वर्ष पूरे हो गए हैं और पहली बार इस केंद्र को राष्ट्रीय स्तर पर यह बड़ा सम्मान मिला है। उन्होंने इसे मिथिला और बिहार के लिए गर्व का क्षण बताया। डॉ. राम ने कहा कि यह पुरस्कार इग्नू दरभंगा को उच्च शिक्षा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने और सकल शिक्षा अनुपात (GER) बढ़ाने, बेहतर विद्यार्थी सेवा प्रदान करने तथा अकादमिक गुणवत्ता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मिला है। केंद्र ने दूरदराज और वंचित वर्गों तक शिक्षा पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है। डॉ. राम ने कहा यह सम्मान लोकतान्त्रिक कार्यप्रणाली, कठिन श्रम तथा बेहतर टीम वर्क का सुपरिणाम है, जिसके लिए क्षेत्रीय केंद्र के कार्मिक, अध्ययन केंद्रों के सहयोगियों का आभार है। इस अवसर पर डॉ आकाश अवस्थी, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि दरभंगा में इग्नू के प्रति लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2023 में जहां 32,225 शिक्षार्थी नामांकित थे, वहीं इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 68,949 हो गई है। इग्नू की ऑनलाइन सुविधाओं ने छात्रों के लिए प्रवेश और अध्ययन को बहुत आसान बना दिया है। वर्ष 2023 में ऑनलाइन माध्यम से सिर्फ 43 छात्रों ने प्रवेश लिया था, लेकिन इस साल यह संख्या बढ़कर 500 से अधिक हो गई है। इसी तरह इस वर्ष क्षेत्रीय केंद्र के माध्यम से चार लाख से अधिक असाइनमेंट ऑनलाइन जमा किए गए, जो छात्रों की सक्रियता और डिजिटल सुविधा की सफलता को दर्शाता है। डॉ. राम ने बताया शिक्षार्थियों में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई वर्कशॉप, प्रशिक्षण कार्यक्रम और सेमिनार आयोजित किए गए। छात्रों की रचनात्मकता और स्टार्टअप सोच को प्रोत्साहित करने के लिए इनोवेशन क्लब भी स्थापित किया गया है। रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इग्नू मुख्यालय, नई दिल्ली की ओर से समय–समय पर प्लेसमेंट ड्राइव भी आयोजित किए जाते हैं। इग्नू दरभंगा सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए हर साल सैकड़ों कैदियों को शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराता है। इससे शिक्षा के माध्यम से उनके पुनर्वास में मदद मिल रही है। दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र से इस समय 322 पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, डिग्री, स्नातकोत्तर और कौशल आधारित कार्यक्रम शामिल हैं। इग्नू दरभंगा से स्नातक करने वाली छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत ₹50,000 की सहायता राशि भी मिलती है, जिससे लड़कियों का उच्च शिक्षा की ओर रुझान और बढ़ रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के कर्मी डॉ आकाश अवस्थी, श्री राजीव रंजन, मोमित लाल, संजीव कुमार, अशोक कुमार यादव, शैलेंद्र नाथ तिवारी ने हर्षोल्लास व्यक्त कर मिष्ठान का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *