
- दरभंगा। मिर्जापुर दरभंगा स्थित इंदिरा गांधी चौक पर भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 108 वीं जयंती पर मिर्जापुर, स्थित शक्तिस्थल पर राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और युवाओं ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष दयानंद , वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रेयाज अली खान, अखिलेश चौधरी, प्रदेश डेलीगेट राम नारायण झा, परमानंद झा, अमरेंद्र जी सुमन झा, रजनीश चौबे, प्यारे खान, प्रभाकर मिश्रा, रमन झा, जमाल हसन, महिला नेत्री रीता मिश्रा, दिनेश गंगनानी, राम पुकार चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने की, जबकि मंच संचालन गोपाल झा और रजनीश चौबे द्वारा किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कांग्रेस कोई पार्टी मात्र नहीं, बल्कि देश की मिट्टी और हवा में रची-बसी एक विचारधारा है, और हर परिस्थिति में कांग्रेस के प्रति निष्ठा बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया।ने अपने संबोधन में इंदिरा गांधी के कार्यकाल और उनके योगदान को याद करते हुए उन्होंने देश को आत्मनिर्भरता, हरित क्रांति, बैंकों के राष्ट्रीयकरण, बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में निर्णायक भूमिका और भारत की वैश्विक पहचान को मजबूत करने जैसे ऐतिहासिक कदमों से नई दिशा दी। उन्हें “लौह महिला” का सम्मान उनके साहस, निर्णायक नीतियों और राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखने के कारण मिला।वक्ताओं ने यह भी स्मरण किया कि 31 अक्टूबर 1984 को स्व. इंदिरा गांधी की निर्मम हत्या कर दी गई थी, लेकिन उनकी जीवनी, उनकी नीतियां और उनके सपने आज भी करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने देश की एकता, धर्मनिरपेक्षता और प्रगतिशील विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
,