दरभंगा : नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर उप विकास आयुक्त स्वप्निल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में शपथ ग्रहण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने नशा उन्मूलन के प्रति युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं। देश व समाज के विकास में उनकी शक्ति अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ें और नशा मुक्ति का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि नशा के फैलाव को रोकने के लिए समाज को एकजुट होकर कार्य करना होगा। हम सबको यह दृढ़ प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि न केवल समुदाय, परिवार और मित्रों को बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त बनाएँगे, क्योंकि बदलाव की शुरुआत स्वयं से होती है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिभागियों ने नशामुक्ति की शपथ ली तथा समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता (राजस्व) मनोज कुमार, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर, सहायक आयुक्त मद्यनिषेध प्रदीप कुमार, सहायक निदेशक दिव्यांगजन कोषांग आशीष अमन, वरीय उप समाहर्ता अमृता कुमारी, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी प्रणव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
