
दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए 202 सीटों पर विजय का परचम लहराया। मिथिला की राजनीतिक राजधानी कहे जाने वाले दरभंगा ने भी एनडीए पर पूर्ण भरोसा जताते हुए सभी 10 सीटें एनडीए गठबंधन को सौंप दी। इस ऐतिहासिक जीत के परिणाम को लेकर भाजपा की राज्यसभा सांसद, डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने मिथिला और बिहार की जनता के प्रति अपनी ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा बिहार की जनता ने एक बार फिर जात-पात और नकारात्मक राजनीति को सिरे से खारिज करते हुए विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में मत दिया है। डॉ. गुप्ता ने कहा “जनता ने जंगलराज को नकार दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार पर अपना भरोसा मजबूत किया है। सांसद ने मिथिला के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि दरभंगा जिले का यह जनादेश बिहार और मिथिला की प्रगति का संदेश देता है। उन्होंने सभी विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएँ दी। दरभंगा सदर संजय सरावगी, भाजपा ने 24,593 मतों से जीत हासिल की। दरभंगा ग्रामीण जदयू के राजेश कुमार मंडल ने 18,382 वोटों से विजय प्राप्त की। हायाघाट भाजपा के रामचंद्र साहू 11,839 मतों से विजयी रहे। जाले भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा ने 21,826 वोटों से जीत दर्ज की। केवटी मुरारी मोहन झा, भाजपा को 7,500 मतों का अंतर मिला। बेनीपुर जदयू के विनय कुमार चौधरी ने 13,726 मतों से जीत पाई।अलीनगर चर्चित उम्मीदवार मैथिली ठाकुर, भाजपा ने 11,730 मतों से जीत दर्ज की।गौराबौराम भाजपा के सुजीत कुमार सिंह ने बड़े अंतर से जीत हासिल की। कुशेश्वरस्थान जदयू के अतिरेक कुमार ने 36,875 वोटों से भारी जीत दर्ज की। बहादुरपुर जदयू के मदन सहनी 12,011 मतों से विजयी रहे। एनडीए की इस व्यापक जीत के बाद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि यह जनादेश जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने की एक नई जिम्मेदारी भी है,जिसे एनडीए सरकार पूरी निष्ठा से निभाएगी।