डेस्क :राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार में सत्ता बरकरार रखने के लिए तैयार है, जहां विधानसभा चुनाव दो चरणों में – 6 नवंबर और 11 नवंबर को हुए थे। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सत्तारूढ़ गठबंधन 200 से अधिक सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन लगभग 36 सीटों पर आगे है। इसको लेकर एनडीए उत्साहित है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको लेकर ट्वीट किया है और जनता का आभार जताया है।
