
दरभंगा. हायाघाट के पूर्व विधायक सह वरिष्ठ भाजपा नेता अमरनाथ गामी के आवासीय कार्यालय परिसर शिवाजी नगर पर हिंदू जागरण सेवा समिति के बैनर तले आयोजित हुई संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने कहा अब राजनीतिक सेवा के बाद सामाजिक सेवा की ओर हम कदम बढ़ाया हैं.. और समाज में सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने के उदेश्य से अपना अगला कदम बढ़ा रहे है। हिंदू जागरण सेवा समिति के अध्यक्ष व संस्थापक, अमरनाथ गामी ने कहा समाज मे बहुत से परिवार की लड़कियो की शादी दहेज और परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण शादी में समस्या आती है। इसे हम लोग अपने जिम्मे लेते हुए शादी के सभी खर्चे और लड़की और लड़का दोनों के कपड़े से लेकर रोजमर्रा के घरेलु सामानो की व्यवस्था हमारी संस्था हिंदू जागरण सेवा समिति के द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर सपना भारतीय निषाद, राजकुमार सिंह, राजीव कुमार झा, उमेश नाथ मिश्र, राजकुमार नायक, लड्डू सिंह, दीपक पंजियार सहित अन्य लोग मौजूद थे.