डेस्क : केरल के युवक बिनिल टीबी की रूस में यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ते हुए मौत हो गई है. अब उसका शव भारत लाने की कोशिश की जा रही है. परिवार का कहना है कि बिनिल टीबी ने कई बार वापसी की गुहार लगाई थी और दूतावास जाकर लगातार आवेदन कर रहे थे कि उन्हें भारत भेजने की व्यवस्था की जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बिनिल के परिवार को कुछ दिन पहले ही जानकारी मिली थी कि वह और उनके एक रिश्तेदार यूक्रेनी ड्रोन हमले में घायल हो गए हैं. इसके बाद से ही बिनिल की पत्नी मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में थी. उनसे ही अब पता चला कि उनकी मौत हो गई है, जबकि बिनिल के एक अन्य रिश्तेदार की जान बच गई है.