उत्तर प्रदेश: झांसी से एक मारपीट का वीडियो सामने आया है. जहां पर एक गली में एक 10वीं के नाबालिग छात्र के साथ जमकर मारपीट की गई. इस छात्र पर जमकर थप्पड़ बरसाएं गए. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने इसपर संज्ञान लेते हुए आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है. इस दौरान वीडियो में देख सकते है की एक गली से तीन छात्र जा रहे होते है और इसी दौरान एक गाड़ी पर दो लोग आते है और इस छात्र को रुकने के लिए कहते है और इसके साथ एक अधेढ़ उम्र का शख्स मारपीट करने लगता है, इसके बाद इस छात्र के साथ आनेवाले दोनों छात्र वहां से निकल जाते है.
इस दौरान वहां से काफी लोग आना जाना कर रहे होते है, लेकिन कोई भी बीच बचाव करने की कोशिश नहीं करता. ये घटना प्रेमनगर पुलिस स्टेशन की हद की बताई जा रही है.