प्रादेशिक बिहार समस्तीपुर : कूड़े पर बड़ी संख्या में पड़ी मिलीं EVM से निकलनेवाली VVPAT पर्चियां ! Posted on November 8, 2025November 8, 2025 Author admin Comment(0) https://newswatch.co.in/wp-content/uploads/2025/11/TweetyDL.Com-Rashtriya-Janata-Dal-समस्तीपुर-के-सरायरंजन-विधानसभा-क्षेत्र-के-KSR-कॉलेज-के-पास-सड़क-पर-भा.-1.mp4 समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर बड़ी संख्या में EVM से निकलनेवाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिली हैं. 6 नवंबर को यहां वोटिंग हुई थी और 8 नवंबर की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि वोटिंग की पर्चियां बिखरी पड़ी हैं.