डेस्क :कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दावों को शनिवार को खारिज करते हुए कहा कि इन नेताओं का ‘‘400 पार’’ वाला दावा भी लोकसभा चुनाव में पूरी तरह गलत साबित हुआ था।खरगे ने गया में ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाले गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा’’ क्योंकि यह भी स्पष्ट नहीं है कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष और सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन मिलेगा या नहीं।
