Political बिहार

तेजस्वी यादव ने जमुई में 3 मिनट की सभा में क्या कहा?

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के बीच महागठबंधन नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपने चुनावी प्रचार का नया रफ्तार मॉडल पेश किया.जमुई में हुई उनकी सभा सिर्फ 3 मिनट की रही, लेकिन उतने समय में उन्होंने भीड़ से वह सब कह दिया, जिसे वे पूरा संदेश मानते हैं. तेजस्वी ने मंच पर पहुंचते ही कहा, “सरकार बदलिए, हम नौकरी देने जा रहे हैं. लालटेन जलाइए, हम आपके बीच फिर सरकार बनाकर लौटेंगे

तेजस्वी का हेलिकॉप्टर लैंड होते ही क्या हुआ?

तेजस्वी का हेलिकॉप्टर लैंड होते ही जमुई में माहौल गर्म हो गया. भीड़ में “बिहार का मुख्यमंत्री कौन? तेजस्वी यादव” और “बिहार मांगे परिवर्तन” जैसे नारे गूंजने लगे. मंच तक पहुंचने के बाद तेजस्वी ने महागठबंधन प्रत्याशी को माला पहनाई, जनता से समर्थन की अपील की और अगले कार्यक्रम की ओर रवाना हो गए.

तेजस्वी की आज 20 जनसभा :तेजस्वी का शनिवार को 20 जनसभाओं का कार्यक्रम है, जबकि शुक्रवार को उन्होंने 17 सभाएं कीं. उनका पूरा प्रचार अब तेज़ हवाई मूवमेंट और छोटी, सीधे बिंदु पर कही गई सभाओं पर टिका है. हर सभा में वे लगभग 5 मिनट बोलते हैं और फिर तुरंत आगे बढ़ जाते हैं. उनके साथ हर जगह गाड़ी और हैलीपैड की तैनाती रहती है.

बूथों पर सतर्क रहने की अपील :अररिया की सभा में तेजस्वी ने मतदाताओं को बूथों पर सतर्क रहने की सलाह दी थी. उन्होंने दावा किया कि “ये लोग वोटिंग स्लो करवा देते हैं, कहते हैं EVM खराब है. ये चाहते हैं कि वोट कम पड़े, लेकिन आप खड़े रहिए, डटकर वोट डालिए.” उन्होंने कहा कि बीजेपी और RSS के खिलाफ लड़ाई सीधी है. इनकी ए टीम, बी टीम सब मौजूद है. आपको सिर्फ एक काम करना है, लालटेन जलाए रखिए.

मुद्दों की सीधी लड़ाई :तेजस्वी ने बेरोजगारी, महंगाई और सरकारी नौकरियों को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया. उनका कहना है कि “जनता फैसला कर चुकी है, बस मतदान के दिन बंटना मत.” तेजस्वी के इस तेज प्रचार मॉडल पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है. विरोधी इसे जल्दबाजी बताते हैं, तो समर्थक इसे चुनावी रणनीति का “टाइम-सेवर फार्मूला” कह रहे हैं.

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *