पुणे (धनोरी) —
08 नवंबर: गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पर Neuron Labs School, धनोरी के बच्चों ने मिलकर पवित्र लंगर प्रसाद तैयार किया और जरूरतमंदों तक पहुँचाया। स्कूल की सह-संस्थापक लक्ष्मी मैम (Co-Founder) के नेतृत्व में यह पहल स्थानीय समाज में प्यार और सेवा का संदेश लेकर आई।
स्कूल के बच्चों ने सुबह से ही प्रसाद बनाने में हाथ बटाया। तैयार प्रसाद सबसे पहले निकटस्थ पुलिस स्टेशन और फायर स्टेशन में भेजा गया, वहीं कुछ पैकेट आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों और सड़क पर रहने वालों तक भी पहुँचाए गए। स्कूल प्रशासन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों में सेवा-भाव और समाज के प्रति जिम्मेदारी पैदा करना है।
बच्चों ने जो उत्साह और श्रद्धा दिखाई, वो काबिल-ए-तारीफ है। गुरुनानक जी के संदेश सेवा और नम्रता को अपनाकर आज हमने सिर्फ खाना नहीं बांटा, बल्कि इंसानियत भी बांटी।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि छोटे-छोटे कदम समाज में बड़ा बदलाव लाते हैं। स्थानीय लोगों और स्टेशन के स्टाफ ने भी इस पहल की सराहना की और बच्चों को आशीर्वाद दिया।
यह आयोजन धनोरी(पुणे) के सामाजिक सहयोग और बच्चों की सक्रिय भागीदारी की यादगार मिसाल बन गया।
08 नवंबर: गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पर Neuron Labs School, धनोरी के बच्चों ने मिलकर पवित्र लंगर प्रसाद तैयार किया और जरूरतमंदों तक पहुँचाया। स्कूल की सह-संस्थापक लक्ष्मी मैम (Co-Founder) के नेतृत्व में यह पहल स्थानीय समाज में प्यार और सेवा का संदेश लेकर आई।