
आर के मिश्रा द्वारा लगाए गए आरोपो की जांच के बाद समर्पित जाँच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी
दरभंगा। 83 दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज उम्मीदवार आर के मिश्रा के द्वारा 6 नवंबर गुरूवार को हुए मतदान के दौरान पु०नि०, थानाध्यक्ष नगर के अरविन्द कुमार के विरूद्ध आरोप लगाया गया है की बूथ भ्रमण के क्रम में शिवाजी नगर में कुछ लोगो के मकान पर भाजपा का बैनर पोस्टर लगे हुए है, जिसका फोटो लिये है। इसी क्रम में मुहल्ले के कुछ लोग इनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। इनके द्वारा एक व्यक्ति सुशील कुमार पे. नामालूम सा. शिवाजीनगर को पकड़कर नगर थाना के पदाधिकारी को सौपा दिया गया। नगर थानाध्यक्ष द्वारा उसे बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिये जाने का आरोप लगाया जा रहा है। साथ ही एक आर के मिश्रा के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन नगर थाना में दी गई। श्री मिश्रा के द्वारा समर्पित आवेदन के आलोक में नगर थाना कांड सं. 192 / 25 06. धारा 115(2)/126(2)/351 (2)/352/176/3 (5)बी0एन0एस0-23 एवं 127 (0) पब्लिक प्रोपर्टी डिफेसमेन्ट एक्ट 1951 अंकित कर अनुसंधान की जा रही है। थानाध्यक्ष, नगर के विरूद्ध लगाये गये उपरोक्त आरोपो की जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), दरभंगा को सौपा गया है। उनके द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।