इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट में धमाके से कम से कम 12 लोग घायल हो गए।सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट कैफेटेरिया में एक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे पूरी बिल्डिंग हिल गई।जिसमें सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग को थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ है बता रहे है कि ज़ोरदार धमाके की आवाज़ कोर्ट कॉम्प्लेक्स की निचली मंज़िलों तक गूंजी, जिससे बिल्डिंग के अंदर अफरा-तफरी मच गई।धमाके के बाद वकीलों और कोर्ट स्टाफ को बिल्डिंग से बाहर निकालकर खुले इलाकों में ले जाया गया। इस्लामाबाद के सुप्रीम कोर्ट की कैंटीन में सुबह 10:55 बजे गैस धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि 12 लोग घायल हुए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यह एक गैस धमाका था जो तब हुआ जब टेक्नीशियन एयर कंडीशनिंग (AC) प्लांट के पास मेंटेनेंस का काम कर रहे थे। तब AC टेक्नीशियन सबसे ज़्यादा घायल हुए, जिसमें एक टेक्नीशियन का 80 परसेंट शरीर जल गया। धमाके से पहले बिल्डिंग में कोर्ट नंबर 6 में सुनवाई चल रही थी, जिसे धमाके से काफी नुकसान हुआ।
