
दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दरभंगा, कौशल कुमार के निर्देशानुसार बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार के समीप स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली निकाली गयी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग मतदाताओं (PwDs) को आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण 6 नवंबर 2025 के मतदान में भागीदारी सुनिश्चित कराना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का प्रथम चरण 6 नवंबर 2025 को निर्धारित है,जिसमें दरभंगा जिला भी शामिल है,कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित ‘सक्षम’ एप्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई,जिसके माध्यम से वे मतदान केंद्रों की सुविधाओं,परिवहन व्यवस्था तथा अन्य सहायता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं जैसे व्हीलचेयर, रैंप, ब्रेल बैलेट, सहायक कर्मी आदि की उपलब्ध है ताकि कोई भी दिव्यांग मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद ने कहा जिला प्रशासन दरभंगा का प्रयास है कोई भी मतदाता मतदान करने से न छूटे। ‘सक्षम’ एप्प और मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था से दिव्यांग भाई-बहनों को सहज मतदान का अवसर मिलेगा। जिला के सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए ट्राई साइकिल की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन उनकी हर सुविधा का ख्याल रखा है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है जहां पर सीएपीएफ के जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम में उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग वृषभानु चंद्रा,डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह,सहायक निदेशक आशीष अमन एवं अन्य अधिकारियों के साथ-साथ कार्यालय के कर्मीगण उपस्थित रहे।