दरभंगा : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चार नवंबर के दरभंगा जिला में रोड शो को लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है.
1. एकमी से हाजमा चौक आने वाला रास्ता सैदनगर काली मंदिर से पूर्णतः बंद रहेगा. सैदनगर काली मंदिर से डीटीओ ऑफिस रोड का उपयोग आगे जाने के लिए किया जा सकता है. वैकल्पिक रास्ता के रूप में मिथिला डेन्टल कॉलेज से पहले बरहेता नहर बाध रोड तथा गीदरगंज भीगों रोड जो किला घाट तक जाता है, का उपयोग किया जा सकता है.
2. आयकर गोलम्बर से नाका-5/6 तथा आगे की ओर जाने वाला रोड पूर्णतः बंद रहेगा.
3. नाका-05 से किला घाट होकर दरभंगा टावर तथा हसन चौक की ओर जाने वाला रास्ता खुला रहेगा.
4. लहेरियासराय टावर से हाजमा चौक जाने वाला रास्ता पूर्णतः बंद रहेगा.
5. दरबार चौक से हाजमा चौक का रास्ता बंद रहेगा.
6. कपुरी चौक से नाका नम्बर 6 की ओर जाने वाला रास्ता पूर्णतः बंद रहेगा.
7. दोनार से कपुरी चौक तथा आगे जाने वाला रोड पूर्णतः बंद रहेगा.
8. एसबीआई० चौक से अल्लपटटी आने वाली सडक पूर्णतः बंद रहेगा.
9. 24 नम्बर गुमटी से अल्लपट्टी की ओर जाने वाला रास्ता पूर्णतः बंद रहेगा.
10.22 नम्बर गुमटी से बेता चौक आने वाला रास्ता बंद रहेगा.
11.25 नम्बर गुमटी (दोनार गुमटी) से दोनार चौक आने वाला रास्ता बंद रहेगा.
12. म्यूजियम रेलवे गुमटी से दोनार आने वाला रास्ता में तीन पहिया / चार पहिया तथा व्यवसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा.
13. चट्टी चौक से लहेरियासराय टावर की ओर जाने वाला रास्ता बंद रहेगा.
14. चट्टी चौक से आरएस टैंक होते हुए इन्द्र कॉलोनी तथा दोनार की ओर जा सकेगे.
15. पंडासराय रूट में न्यू खाजासराय होते हुए गुमटी पार कर बाबू साहेब कॉलोनी एवं चट्टी चौक तथा आगे की ओर जा सकेगे.
आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय तथा आईटीआई रामनगर में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।
1. उक्त के आलावा शेष सभी रूटों में वाहनों का परिचालन यथावत पूर्व की तरह ही जारी रहेगा.
2. विशेष परिस्थिति में उक्त व्यवस्था में परिवर्तन किया जा सकता है.
