डेस्क :पटना में सियासी सरगर्मियों के बीच रविवार को बड़ा एक्शन लेते हुए जेडीयू के विवादित नेता और मोकामा से उम्मीदवार अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या के सिलसिले में की गई है, जिनकी गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इसी मामले में पुलिस ने दो अन्य सहयोगियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी हिरासत में लिया है।
