डेस्क :कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव पर निशाना साधा और केंद्र व राज्य सरकारों से दिल्लीवासियों के सांस लेने वाले ‘गंदे धुंध’ को दूर करने का आग्रह किया। केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद वाड्रा बिहार के बछवाड़ा में चुनावी प्रचार के बाद दिल्ली लौट रही थीं। एक्स (पहले ट्विटर) पर अपनी पोस्ट में, वाड्रा ने दिल्ली की हवा की तुलना वायनाड से की और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी को ढँकने वाला प्रदूषण उस पर डाले गए धूसर आवरण जैसा है।
