गोरखपुर में JE की रिटायरमेंट पार्टी, बार-बालाओं ने लगाए ठुमके: चोली में दिल है मेरा… गाने पर नाचे जेई और ठेकेदार, लुटाए रुपए… गोरखपुर के एक होटल में शुक्रवार रात को नगर निगम के जेई के रिटायरमेंट पार्टी में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान जेई और कई ठेकेदारों ने जमकर बार बालाओं पर जमकर रुपए भी लुटाए। चोली में दिल है मेरा…गाने पर जेई और ठेकेदार जमकर नाचे। इस पूरी पार्टी का एक वीडियो अब सामने आया है। शहर में हर तरफ रिटायरमेंट पार्टी की चर्चाएं हो रही हैं। मामला गुलरिहा इलाका का है। शहर के गुलरिहा इलाके के होटल में 31 अक्टूबर को नगर निगम के जेई राजकुमार की रिटायरमेंट पार्टी आयोजित की गई थी।
