राष्ट्रीय

पटना में रविवार को रोडशो करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, कई जिलों में जनसभाओं काकार्यक्रम

डेस्क :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बिहार की राजधानी पटना में एक रोडशो करेंगे और कई जिलों में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। यह जानकारी पार्टी के नेताओं ने दी।भाजपा की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री दो नवम्बर को भोजपुर, नवादा और आरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के समर्थन में अपील करेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इसके बाद शाम पांच बजे पटना के दिनकर चौक से गांधी मैदान तक एक रोडशो करेंगे। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का बिहार का अगला दौरा तीन नवम्बर को होगा, जब वे कटिहार और सहरसा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इन सभाओं में प्रधानमंत्री मोदी सीमांचल और कोसी क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे।

भाजपा सूत्रों के अनुसार छह नवम्बर को प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद अररिया जिले के फारबिसगंज में एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी का दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी की सभाओं से पूरे राज्य में चुनावी माहौल और अधिक उत्साहपूर्ण होगा।

सूत्रों के अनुसार भाजपा ने महिलाओं को केंद्र में रखकर एक विशेष कार्यक्रम भी तैयार किया है, जिसके तहत प्रधानमंत्री मोदी चार नवम्बर को बिहार की महिलाओं से संवाद करेंगे। इस संवाद में वे महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन और राजग सरकार के विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे।

भाजपा का कहना है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला मतदाताओं तक सीधा संवाद स्थापित करना है। पार्टी का मानना है कि “महिलाएं भाजपा की वास्तविक वोट बैंक” हैं और प्रधानमंत्री का यह संवाद महिला मतदाताओं के बीच पार्टी के प्रति समर्थन को और मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *