स्थानीय

दरभंगा : ‘अगलगी’ को लेकर अग्निशमन विभाग नुक्कड़ नाटक-मॉक ड्रिल-पंपलेट वितरण से लोगों को कर रहा जागरूक

दरभंगा : गर्मी की शुरुआत के साथ ही अगलगी की घटनाएं बढ़ने लगती हैं. पछुआ हवा चलने से आग लगने की संभावना काफी बढ़ गयी है. अगलगी की घटनाओं से अधिकारी भी चिन्तित हैं. अग्निशमन विभाग की ओर से भी लोगों को लगातार सचेत किया जा रहा है. साथ ही नुक्कड़ नाटक, मॉक ड्रिल, पंपलेट आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. शुक्रवार को भी विभाग की ओर से जिले के कई क्षेत्र में मॉक ड्रिल कराया गया. साथ ही, पंपलेट वितरित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अग्निशमन विभाग की टीम ने सकतपुर थानाक्षेत्र के शेरपुर नारायणपुर में मॉक ड्रिल कराया. साथ ही, आग से बचाव का पंपलेट ग्रामीणों के बीच वितरित किया. इसके अलावा बेनीपुर अनुमंडल के गुलारा पंचायत के हरिहट वार्ड नंबर-13 में मॉक ड्रिल किया गया. साथ ही पंंपलेट वितरित किया गया. इसके अलावा जाले थाना क्षेत्र के देउरा बंधौली वार्ड नंबर आठ, इसी थाना क्षेत्र के बसंत पंचायत स्थित खरका के वार्ड नंबर एक, इसी थाना क्षेत्र के मुरैठा वार्ड नंबर नौ में मॉक ड्रिल कराया गया. साथ ही, ग्रामीणों के बीच आग से बचाव का पंपलेट वितरित किया गया. जिला अग्निशमन प्रभारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का लगातार आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही, बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं.

NEWS WATCH