

दरभंगा। इंडिया गठबंधन समर्थित विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के दरभंगा नगर से प्रत्याशी उमेश सहनी ने शुक्रवार की दोपहर में बारिश के बिच दरभंगा टावर पर शहर की जल जमाव समस्या को लेकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। उमेश सहनी नाव लेकर पहुंचे और टावर के बीचों बीच नाव और जाल फेंककर मछली पकड़ने का प्रदर्शन किया। वीआईपी उम्मीदवार, उमेश सहनी ने कहा पिछले 20 साल से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक ने सिर्फ विकास के खोखले दावे किए हैं। सच्चाई यह है 10 मिनट की बारिश में पूरा शहर डूब जाता है। दरभंगा अब ऐसा हो गया है यहां मछली पालन शुरू किया जा सकता है। मछुआरा समाज से आने वाले सहनी ने तंज कसते हुए कहा अब तो नगर विधायक जब वोट मांगने निकलें, तो नाव और जाल साथ लेकर जाएं। उन्होंने जनता से अपील की इस बार वोट विकास, शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार के मुद्दों पर करें ताकि दरभंगा को जलजमाव और अव्यवस्था से मुक्त किया जा सके साथ में वरिष्ठ राजद नेता, ओम प्रकाश खेड़िया, राजद नेता, प्रेमचंद्र यादव उर्फ़ भोलू यादव व वीआईपी नेता, मधुकर आनंद अन्य महागठबंधन के नेता व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।