डेस्क :लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बिहार में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़े वादे किए हैं। उन्होंने कहा कि महुआ में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा और वह यह सुनिश्चित करेंगे कि वहाँ भारत-पाकिस्तान मैच खेला जाए। तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर भी ताज़ा बयान देते हुए कहा कि वह (तेजस्वी) जननायक नहीं हो सकते क्योंकि वह हमारे पिता की बदौलत यहाँ तक पहुँचे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह (तेज) अब राजद में नहीं हैं और न ही किसी पद के लालची हैं।
