डेस्क :उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को टनकपुर के शारदा घाट पर 185.20 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी शारदा कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ किया और इसे क्षेत्र के लिए आस्था, संस्कृति और सतत विकास का एक अभूतपूर्व संगम बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य बनबसा से माता रंकोची तक फैली घाटी को धर्म, प्रकृति और रोजगार के अवसरों के जीवंत संगम में बदलना है।
