दरभंगा। शहर के हरीबोल तालाब, वार्ड 21 में दो सौ पचास परिवार का छठ हेतु वार्ड स्तर पर तैयारी कर ली गई है। सभी इलाके के लोगों का नाम, क्षेत्र अंकित कर घाट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसमें वार्ड 21, 20, 10, 24 के अधिकतर व्रती अर्घ्य देंगे। लोगों को बैठने की व्यवस्था हेतु तीन सौ अतिरिक्त कुर्सियां लगाई जा रही है। नगर निगम की ओर से छः चेंजिंग रूम भी बनाया जा रहा है। सभी वाहन पार्क राजेंद्र भवन में लगाने की व्यवस्था की जा रही है।शुक्रवार को इस घाट पर ढाई सौ नाम के बाद आने वाले लोगों के लिए सेनापत के श्री शंकर हनुमान मंदिर परिसर में एक कृत्रिम तालाब भी बनाया गया है। इसके अलावा छठ पूजा समिति , भगवानदास की ओर से देर शाम निर्णय लिया गया कि जे पी चौक से हरिबोल तालाब तक कृत्रिम तालाब बनाकर एक सौ परिवार के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। वही वार्ड न 21 के पार्षद नवीन सिन्हा, पूर्व पार्षद गौरीशंकर, मधुबाला सिन्हा, बेला देवी सहित समिति के दर्जनों लोगों ने इस विपरीत परिस्थिति में पूजा समिति की ओर से भरपूर सहयोग, व्यवस्था का निर्णय लिया और पूर्व में नदी में छठ करनेवालों को आश्वस्त किया कि जो लोग समूह में हरिबोल तालाब में छठ करना चाहते हैं, उन्हें जगह की कमी होने पर बगल में ही कृत्रिम तालाब में जगह दी जाएगी। पार्षद नवीन सिन्हा के अनुसार व्रती के परिवार का नाम अंकित कर उन्हें संभावित जगह पूर्व ही अलॉट किया जा रहा है। व्यवस्था हेतु जिला प्रशाशन ने भी पूरा सहयोग का आश्वाशन दिया है। समिति की ओर से बिजली, रोशनी की व्यवस्था की जा रही है।