दरभंगा (तरुण कुमार) : विगत 40 वर्षो से परंपरागत तरीके से बलभद्रपुर ग्रामवासियों द्वारा माँ काली पूजनोत्सव का आयोजन वीआईपी रोड स्थित पचाड़ी महंथ प्रांगण में होता आ रहा है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से यह आयोजन किया जा रहा है. श्रद्धालु माँ के दरबार में अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और प्रसन्नचित्त हो माँ का आशीर्वाद लेकर जाते हैं. इस पूजा में बलभद्रपुर ग्राम के युवक, बच्चे-बूढ़े और महिलाएं खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. महाआरती के समय सम्पूर्ण ग्रामवासी तथा आसपास के क्षेत्र के लोग उपस्थित होकर भक्तिमय वातावरण में भाव विभोर हो जाते हैं.
