डेस्क : पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Balochistan) में एक बड़े आतंकी हमले की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLA) ने पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया है, जिसमें पांच जवान मारे गए और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हमला सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में हुए आतंकवादी हमले के ठीक एक दिन बाद हुआ है.
इससे एक दिन पहले, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों ने डेरा इस्माइल खान जिले (Dera Ismail Khan District) में तैनात सैनिकों पर हमला किया था, जिसमें पांच जवान मारे गए थे.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों ने सोमवार को सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन (SNGPL) को भी निशाना बनाने की कोशिश की. सेना ने जवाबी कार्रवाई में कई आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है. दो दिन में हुए दोनों हमलों में कुल 10 सैनिक शहीद हुए और कई अन्य घायल हुए.
स्थानीय मीडिया और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, आतंकवादी खतरे को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
