अन्य

डॉ. रामचंद्र प्रसाद को मिला निर्दलीय प्रत्याशी रमेश चौधरी का समर्थन, हायाघाट में बढ़ी एनडीए की ताकत

दरभंगा। हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में आज सियासी समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब निर्दलीय प्रत्याशी रमेश चौधरी ने अपना नामांकन वापस लेते की घोषणा करते हुए हुए एनडीए गठबंधन के घोषित प्रत्याशी डॉ. रामचंद्र प्रसाद को समर्थन देने की बात कही। आयोजित बैठक में मिथिला एवं तिरहुत क्षेत्र के प्रभारी सह मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. महेंद्र सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कहा हायाघाट की जनता अब विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में एकजुट है। अपने संबोधन में डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कार्यकर्ताओं की एकता और नेतृत्व की स्पष्ट दिशा से एनडीए गठबंधन की स्थिति हायाघाट में और सशक्त हुई है निर्दलीय प्रत्याशी रमेश चौधरी ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास और जनता की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि वे पूरी निष्ठा से डॉ. रामचंद्र प्रसाद की जीत सुनिश्चित करने में जुट जाए। बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता, सामाजिक प्रतिनिधि और समर्थक उपस्थित रहे, जिन्होंने डॉ. रामचंद्र प्रसाद के समर्थन में पूर्ण एकजुटता का संकल्प लिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री साहब दरभंगा लोकसभा के प्रभारी,उपेंद्र तिवारी, राज्यसभा सांसद, डॉ. धर्मशिला गुप्ता,जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, जिला उपाध्यक्ष अभयानंद झा,जिला महामंत्री संतोष पोद्दार,सुजीत मलिक, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *