
दरभंगा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 79 गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक सी. एन. लॉन्गफाई ने समाहरणालय परिसर स्थित विभिन्न निर्वाचन संबंधित कोषांगों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने कार्मिक कोषांग,समाधान कोषांग,मीडिया कोषांग,नामांकन कोषांग सहित आदि कोषांगों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। मीडिया कोषांग के निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने नोडल पदाधिकारी को टेलीविजन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया,ताकि मीडिया निगरानी की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने पेड न्यूज और सोशल मीडिया की निगरानी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। इस संदर्भ में उपस्थित कर्मियों से विस्तृत जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए गए पेड न्यूज एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रत्याशियों द्वारा प्रचारित सामग्री पर निरंतर कड़ी नजर रखी जाए। मीडिया कोषांग में प्रमुख हिंदी,अंग्रेजी एवं उर्दू समाचार पत्रों का नियमित अवलोकन किया जा रहा है, जिससे पेड न्यूज की पहचान सुनिश्चित हो सके और चुनाव आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन किया जा सके। समाचार पत्रों में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के खर्च की विवरणी प्रतिदिन व्यय कोषांग को प्रेषित करने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है। जिला जनसम्पर्क कार्यालय, सूचना भवन दरभंगा में संचालित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी), मीडिया कोषांग एवं पेड न्यूज निगरानी से जुड़े कार्यों की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक महोदय द्वारा नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान उप निदेशक जनसंपर्क,सत्येंद्र प्रसाद, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, आशुतोष कुमार,जिला आईटी प्रबंधक खालिद अंसारी सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।