बड़ी तादाद में शहर के वैद्यों की रही मौजूदगी
दरभंगा : राजकुमारगंज स्थित सुविख्यात वैद्य सुनील कुमार मिश्रा के आवासीय परिसर में धनतेरस के अवसर पर आयुर्वेद के प्रवर्तक धनवंतरि देव की लगातार 41वें वर्ष पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर शहर के नेत्र चिकित्सक डॉ. जीएम मिश्रा, वैद्य जगदीश साह, वैद्य पीके दास, वैद्य रघुनाथ प्रसाद, वैद्य मुकेश कुमार, वैद्य अशोक प्रसाद, वैद्य रत्न प्रसाद, वैद्य अच्युतानंद प्रसाद, सुबोध कुमार मिश्रा एवं मनोज कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.
इस दौरान शहर के आयुर्वेद के वरीय चिकित्सक अशोक प्रसाद ने आयुर्वेद के जनक धन्वंतरि की जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह से आयुर्वेद के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है, वह आगे और दृढ़ होगा. उन्होंने कहा कि असली धन्वंतरि पूजा अपने शरीर की रक्षा है. वहीं, धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वैद्य सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए आयुर्वेद सस्ता, सुलभ एवं संपूर्ण चिकित्सा विज्ञान है, इसलिए इसे ‘पंचम वेद’ माना गया है।