डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में उस वक्त बड़ा सियासी मोड़ आ गया जब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। नामांकन पत्रों की जाँच के दौरान उनके कागजातों में तकनीकी कमियाँ पाए जाने पर निर्वाचन पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की।
सीमा सिंह के अलावा निर्दलीय अल्ताफ आलम राजू, बसपा के आदित्य कुमार और विशाल कुमार के नामांकन भी नियमों के तहत रद्द कर दिए गए। सीमा सिंह को एनडीए की ओर से चिराग पासवान कोटे से मैदान में उतारा गया था और उन्हें एक मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा था। ऐसे में उनका बाहर होना एनडीए के लिए बड़ा झटका है।
अब मढ़ौरा सीट पर मुकाबला राजद के जितेंद्र कुमार राय और जनसुराज व अन्य उम्मीदवारों के बीच सिमट सकता है। सीमा सिंह ने अपने हलफनामे में वर्ष 1999 में नौवीं कक्षा पास करने की बात कही थी। अब उनका राजनीतिक सफर शुरू होने से पहले ही थम गया है।