राष्ट्रीय

पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, टॉप-3 पर लड़कियां, 650 में से 650 अंक लानेवाली अदिति को मिला पहला स्थान

डेस्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम गुरुवार को जारी कर दिए गए. 1O वीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. लुधियाना के शिमलापुरी में तेजा सिंह इंडिपेंडेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अदिति सिंह ने इस बार 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया हैं. उन्हें 650 में से 650 अंक मिले हैं.

वहीं, दूसरे स्थान पर अलीशा शर्मा हैं.अलीशा भी शिमलापुरी के ही तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं. उन्हें 650 में से 645 अंकों मिले हैं. तीसरे स्थान पर करमनप्रीत कौर हैं. कौर को 650 में 645 अंक मिले हैं.

पंजाब बोर्ड 10वीं में इस बार 97.24 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. परीक्षा में कुल 2,81,098 छात्र बैठे थे जिसमें से 2,73,348 छात्र पास हुए हैं. बोर्ड के मुताबिक परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.11 और लड़कों का पास प्रतिशत 96.47 फीसदी रहा है.

 

NEWS WATCH