दरभंगा। दरभंगा नगर विधानसभा से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी, राकेश कुमार मिश्रा (आर के मिश्रा) ने दरभंगा नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा अपना नामांकन दाख़िल किया। नामांकन से पूर्व उन्होंने श्यामा माई मंदिर में पूजा-अर्चना कर दरभंगा की शांति, समृद्धि और विकास की कामना किया। श्री मिश्रा ने कहा यह नामांकन मेरे लिए मात्र औपचारिकता नहीं, बल्कि दरभंगा की पीड़ा की आवाज़ और बदलाव की दिशा में पहला कदम है। जन सुराज की यह यात्रा आस्था, संकल्प और परिवर्तन तीनों का प्रतीक है। नामांकन से पहले निकली मौन यात्रा में दरभंगा नगर के हज़ारों नागरिकों ने भाग लिया। श्री मिश्रा ने कहा दरभंगा की सड़कों की जर्जर हालत, अव्यवस्थित ट्रैफिक और आम जनता की बढ़ती परेशानियाँ देख मन व्यथित है। इन समस्याओं की गूंज सत्ता तक पहुँचाने और समाधान लाने का यह प्रयास है। जनता की आँखों में उम्मीद दिलों में बदलाव की चाह देखकर यह विश्वास और मजबूत हुआ है अब दरभंगा बदलेगा। जो जनसमर्थन आज मिला है, वह इस बात का संकेत है दरभंगा परिवर्तन के लिए पूरी तरह तैयार है। श्री मिश्रा ने दरभंगा की देवतुल्य जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा – “यह मौन नामांकन यात्रा दरभंगा के विकास और नई राजनीति की शुरुआत है। जनता का समर्थन और विश्वास ही मेरी असली ताकत है। जनता से अपील करते हुए कहा 6 नवंबर को स्कूल का बस्ता छाप पर बटन दबाकर जन सुराज को जिताएं, ताकि दरभंगा के विकास की नई कहानी लिखी जा सके।