विगत 5 सालों में केवटी में कोई काम नहीं हुआ है हम जो काम किए हुए थे उतना पर ही अटका है : डॉ फराज फातमी
दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए गुरुवार को उम्मीदवारो ने अपना अपना नामांकन किया। जन सुराज पार्टी की ओर से दरभंगा ग्रामीण से डॉ. शोएब अहमद खान ने अपना नामांकन करने लहेरियासराय स्थित नामांकन केंद्र बड़ी संख्या में अपने समर्थको के साथ पहुंचे थे।दाखिल किया। मौके पर उन्होंने कहा हमारी लड़ाई यहां के भ्रष्टाचार और बदहाली से है, जहां शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सबसे बड़ी समस्या है। आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है भ्रष्टाचार और अपराध भी बड़ी समस्या बन गई है।जिसे दूर करने, रोजगार के अवसर पैदाकर यही बेरोजगार उपलब्ध कराना,यहां से पलायन को रोकना जनसुरज का संकल्प है।बहादुरपुर विधानसभा से जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष व बांकीपुर निवासी अमीर अली हैदर ने बहादुरपुर से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही फातमी के पुत्र केवटी के पूर्व विधायक,डॉ. फराज फातमी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन किया। वर्तमान विधायक डॉ मुरारी मोहन झा पर उन्होंने कहा विगत 5 सालों में केवटी में कोई काम नहीं हुआ है हम जो काम किए हुए थे उतना पर ही अटका है और मुझे पूर्ण विश्वास है मुझे हम भारी मतों से जीताकर इस बार विधानसभा पहुंचाया जाएगा।