डेस्क : नेपाली हिंदू बंधक बिपिन जोशी की गाजा में हमास आतंकवादियों ने हत्या कर दी है। जब 7 अक्टूबर 2023 को हमास आतंकवादियों ने उनके बम शेल्टर में ग्रेनेड फेंके, तो जोशी ने एक ग्रेनेड उठाकर उसे फटने से पहले ही बाहर फेंक दिया और अपने अंतिम ज्ञात साहसपूर्ण कार्य में कई लोगों की जान बचाई। पिछले दो सालों से हमास ने उनका अपहरण करके गाजा में रखा हुआ था।
