बिहार में विकास कार्यों को लगातार आगे जारी रखने के लिए एनडीए गठबन्धन सरकार की वापसी आवश्यक है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा जदयू लोजपा हम तथा रालोमो के बीच जिस तरह से सम्मानजनक रूप से सीटों के बंटवारा की घोषणा की गई है वह एनडीए गठबन्धन की एकजुटता का संदेश है। दरभंगा के भाजपा सांसद सह लोकसभा में पार्टी सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने एनडीए गठबन्धन के शीट शेयरिंग को महागठबंधन के लिए आईना बताते हुए कहा कि भाजपा जदयू को सौ सौ लोजपा को उनतीश तथा रालोमो एवं हम को छह छह सीटे दी गई है जिसपर मजबूती से चुनाव लड़कर अधिकांश सीटों पर एनडीए की जीत होगी। डा ठाकुर ने बिहार में एनडीए गठबन्धन को पूरी तरह से मजबूत बताते हुए कहा प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी तथा सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबन्धन के साथ बिहार का विकास निरंतर आगे बढ़ेगा